सिमडेगा, मई 22 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लोम्बोई व कोनमेरला पंचायत में अबुआ आवास योजना के तीन लाभूकों को ग्रृह प्रवेश कराया गया। गृह प्रवेश कराए जाने वाले लाभूकों में बेनेदिक टेटे, पुष्पा देवी एवं सुखमनी देवी शामिल है। ग्रृह प्रवेश कार्यक्रम में डीसी अजय कुमार सिंह व डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु उपस्थित थे। डीसी ने लाभूकों को फीता काटकर गृह प्रवेश कराया। मौके पर डीसी ने आवासों की गुणवत्ता की जांच की और निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार, पंचायत के मुखिया, बीपीओ, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...