देवघर, मई 4 -- देवघर। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुवा आवास योजना के सुयोग्य लाभुकों के बीच किस्त की राशि प्रदान करने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा शनिवार को स्वीकृति प्रदान की गई। इस क्रम में अबुआ आवास योजना के सुयोग्य लाभुकों के बीच 4 करोड़ 33 लाख रुपए किस्त की राशि प्रदान की गई। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में देवघर जिला अंतर्गत द्वितीय किस्त में नए एवं लंबित रहे लाभुकों को देवघर प्रखंड में 39, देवीपुर में 63, मधुपुर में 76, मारगोमुंडा में 79, मोहनपुर में 66, पालोजोरी में 135, सारवां में 45 एवं सोनारायठाढ़ी में 19 लाभुकों (कुल 522 लाभुकों को 2 करोड़ 61 लाख रूपए नव भुगतान) योजना के लिए राशि विमुक्त की गई। उक्त योजना (वित्तीय वर्ष 2024-25) में तृतीय किस्त के लिए देवीपुर प्रखंड में 25, मधुपुर में 23, मारगोमुंडा ...