पाकुड़, मई 28 -- पाकुड़। जिला में अबुआ आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया जा रहा है। बुधवार को पाकुड़ प्रखंड के नरोत्तमपुर पंचायत के रामचन्द्रपुर गांव में अबुआ आवास योजना के चार लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। विधायक पाकुड़ निसात आलम व उपायुक्त मनीष कुमार व उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से लाभुक के नवनिर्मित अबुआ आवास का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश कराया। लाभुक ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के प्रति अपना आभार जताया। कहा कि हमलोगों के पास रहने के लिए पक्के का मकान नहीं था। कच्चे मकान में किसी तरह गुजर बसर करते थे। सरकार के मदद से आज हमलोगों के पास पक्का का मकान बन गया। इसके पश्चात विधायक निसात आलम, उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त, बीडीओ सहित अन्य प्रतिनिधियों ने पौधारोपण भी किया।...