बोकारो, नवम्बर 21 -- गोमिया, प्रतिनिधि। कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गोमिया प्रखंड कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बीडीओ महादेव कुमार महतो से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा। सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 'सरकार आपके द्वार' फिर से शुरू करना स्वागत योग्य कदम है। लेकिन पिछले चरणों में अबुआ आवास योजना के लाभुकों को आज तक दूसरी, तीसरी और चौथी किस्त का भुगतान नहीं हुआ है। किस्तों के लंबित रहने के कारण अधिकांश लाभुक अपने घरों का निर्माण पूरा नहीं कर पा रहे हैं। नेताओं ने यह भी सवाल उठाया कि जब पुराने लाभुकों का भुगतान अब तक लंबित है, ऐसे में नए लाभुकों से आवेदन लेने की तैयारी करना उचित नहीं है। उन्होंने मांग की कि आगामी 'सरकार आपके द्वार' के दौरान ही पुराने अबुआ आवास लाभुकों को उनके बकाया किस्तों का तत्काल भुगतान ...