लातेहार, अगस्त 27 -- लातेहार,संवाददाता। महुआडांड़ बीडीओ संतोष बैठा ने जानकारी देते हुए बताया कि महुआडांड़ प्रखंड के तीन लाभुक पिंकी देवी, संगीता सिंह एवं किस्मेत सरस को वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में अबुआ आवास निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई थी। किंतु भुगतान प्राप्त करने के बाद भी इन लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए तीनों लाभुकों से स्वीकृत राशि की वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिन लाभुकों ने राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि योजना का लाभ वास्तविक योग्य एवं जरूरतमंद लाभुकों को प्रा...