गिरडीह, नवम्बर 24 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के जमखोखरो पंचायत में अबुआ आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को निर्माण कार्य के लिए राशि का भुगतान नहीं होने से लोगों में निराशा व्याप्त है। इस संबंध में बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 - 25 के तहत जमखोखरो पंचायत के किसगो, गोरटोली, जमखोखरो व बन्दगार, गांव के कुल 140 लाभुकों को अबुआ आवास सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए चयन किया गया है। जिसके तहत 138 लाभुकों को आवास निर्माण करवाने की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गयी है। स्वीकृति के बाद केवल 10 लाभुक को ही आवास निर्माण के लिए राशि का भुगतान हो सका है। शेष 130 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि नहीं मिल पायी है। जिससे चयनित लाभुकों में निराशा व्यापत है। डेगनी देवी, गौरा देवी, चंपा देवी, गुड़िया देवी आदि लाभुकों ने रविवार को अविलंब प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करवाने क...