घाटशिला, अक्टूबर 9 -- धालभूमगढ़। प्रखंड विकास पदाधिकारी बबली कुमारी ने नालदोहा गांव का दौरा कर आबुआ आवास निर्माण के परिपेक्ष में लाभुको से जानकारी लिया। वित्तीय वर्ष 2024 -25 में नाल दोहा गांव में 59 आबुआ आवास स्वीकृत किए गए हैं। योजना की प्रथम किस्त की राशि भी जारी की जा चुकी है । मगर लाभुक आवास बनाने में कोताही बरत रहे हैं। यहां की प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक न होने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी बबली कुमारी ने लाभुकों से संपर्क किया एवं शीघ्र भवन निर्माण करने का आदेश दिया। इसी गांव में चार ऐसे लाभुक भी चिन्हित किए गए हैं ,जिन्होंने अभी तक अपने आवास के काम की शुरुआत भी नहीं की है। उन्हें भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा यथा शीघ्र काम शुरू करने का आदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...