बोकारो, अगस्त 1 -- गोमिया। भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी के सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने सीएम व डीसी को ई-मेल के जरिए पत्र भेजा है। अवगत करवाया है कि गोमिया प्रखंड अंतर्गत जिन लाभुकों को अबुआ आवास की प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है। वे प्रथम किस्त की राशि से काम कर चुके हैं, बावजूद दूसरी किस्त का भुगतान नहीं दिया जा रहा है। वहीं जो दूसरी किस्त का भुगतान प्राप्त होने पर काम कर चुके हैं, तीसरी किस्त का भुगतान के अभाव में छत ढलाई का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में लाभुक अपने जर्जर पुराने मकान को तोड़कर निर्माण कार्य कर रहे हैं। एक माह से लगातार बारिश के कारण लाभुक काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं। अविलंब दूसरी व तीसरी किस्त की राशि का भुगतान किया जाय ताकि समय पर आवास निर्माण का कार्य पूरा कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...