गढ़वा, मार्च 30 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा प्रखंड के बरडीहा पंचायत के ग्रामीणों ने अबुआ आवास के लिए शनिवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। उसे पूर्व मुखिया सरोज देवी का आवास का भी घेराव कर अबुआ आवास दिलाने की मांग की । प्रखंड कार्यालय का घेराव करने के बाद महिलाओं ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को देकर अविलंब आवास मद की राशि उनके खाते में भेजने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि राशि नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत की मुखिया सरोज देवी और पंचायत सचिव इंद्रदेव कुमार के द्वारा जांचोपरांत अबुआ आवास के लिए चयन किया गया था। उसके बाद आवास दिया गया है। मुखिया ने बताया कि अबुआ आवास के लिए लाभुकों का चयन किया गया था। उसके बाद भी बाधा डालकर राशि लाभुकों के खाते में नहीं भेजी जा रही है। उन्हें अयोग्य ...