सिमडेगा, अगस्त 9 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना का उद्देश्य गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। योजना में कमजोर और वंचित परिवारों को प्राथमिकता देते हुए वित्तीय सहायता और श्रम सहयोग दिया जाता है। लेकिन सिमडेगा जिले में सैंकड़ों परिवार अपने मकान बन जाने के बावजूद भुगतान के इंतजार में परेशान हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 2100 लाभुकों का भुगतान अटका हुआ है। जिसकी कुल राशि लगभग 17 करोड़ रुपये है। बताया गया कि इन लाभुकों प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त की राशि अटका हुआ है। राशि का भुगतान नहीं होने से इन लाभुकों के समक्ष भारी परेशानी उत्पन्न हो रही है।लाभुकों की मानें तो कई परिवारों ने आवास निर्माण पूरा करने के लिए कर्ज लिया है। लेकिन राशि नहीं मिलने से वे कर्ज चुकाने में असमर्थ...