मुरादाबाद, अगस्त 31 -- गणेश चतुर्थी पर सुरजन नगर के मोहल्ला जोशियान में स्थित पीपल वाले देवता एवं मोहल्ला सैनी में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। गणेश महोत्सव का समापन रविवार की सुबह भजन - कीर्तन एवं आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभा यात्रा का शुभारंभ बोबले कुएं से किया गया। शोभा यात्रा होली चौराहे से निकलकर झंडा चौक पहुंची तथा इसके उपरांत मुख्य बाजार से होते हुए चामुंडा मंदिर के बाद बस स्टैंड से निकलकर जयनगर के लिए प्रस्थान कर गई। जयनगर पार करने के बाद जटपुरा महावतपुर एवं बरखेड़ा होते हुए रामगंगा नदी पर पहुंची। शोभा यात्रा में सम्मिलित हजारों महिला, पुरुष श्रद्धालु रंग, अबीर, गुलाल उड़ा कर गणपति बप्पा के जयकारे लगा रहे थे। यह शोभायात्रा जि...