कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लखनऊ में रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में घाटमपुर के ईआरओ अबिचल प्रताप सिंह को कानपुर मंडल के सर्वश्रेष्ठ मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) के रूप में सम्मानित किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 18 मंडलों से एक-एक सर्वश्रेष्ठ ईआरओ को चयनित कर सम्मानित किया गया। घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ का चयन विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के दौरान किए गए प्रभावी पर्यवेक्षण, मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने, दावे-आपत्तियों के समयबद्ध निस्तारण और बूथ स्तर तक सतत निगरानी के आधार पर किया गया। एसआईआर के अंतर्गत अनमैप्ड मतदाताओं के...