सोनभद्र, अगस्त 2 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के अबाड़ी स्थित पिकनिक स्पॉट पर शुक्रवार को पिकनिक मनाने गए चार युवतियों सहित पांच लोग नहाते समय कनहर नदी में डूब गए। तीन युवतियों को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि युवक को बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं एक युवती लापता हो गई थी। शनिवार की सुबह उसका भी शव बरामद कर लिया गया। चोपन थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र के नगर स्थित सेक्टर चार निवासी एक परिवार शुक्रवार को चोपन थाना क्षेत्र के अबाड़ी में पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान एक ही परिवार की चार सगी बहनें 27 वर्षीय सिताबी, 22 वर्षीय दीपा, 20 वर्षीय रूपाली तथा 19 वर्षीय स्नेहा पुत्रीगण दीनानाथ त्यागी और उनके साथ गया पड़ोस का युवक 22 वर्षीय भानु पुत्र विजय कुमार गौड़ एक साथ पिकन...