सहारनपुर, दिसम्बर 2 -- ब्रेन बूस्टेबल द्वारा आयोजित तृतीय जिला स्तरीय अबाकस चैंपियनशिप में दून हिल्स एकेडमी के छात्र आयुष ने दूसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मुजफ्फरनगर रोड स्थित स्कूल परिसर में मंगलवार कार्यक्रम का आयोजन कर होनहार छात्र को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने बताया कि ब्रेन बूस्टेबल द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में सहारनपुर जनपद के 10 से अधिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। कड़ी मेहनत के नतीजे उनके छात्र आयुष ने प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। चेयरमैन डॉ. प्रदीप वर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. अंजली वर्मा व अरिहंत जैन ने आयुष को ट्राफी, सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...