गया, अप्रैल 14 -- सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, कवि मो. अबरार आलम की किताब अल्फाज का सफर का विमोचन 26 अप्रैल को दिनकर स्मृति समारोह के अवसर पर जगजीवन कॉलेज गया में किया जाएगा। मां निर्दोष सेवा केंद्र के सचिव ई हिमांशु शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि मो. अबरार की यह किताब लोगों को साहित्य के प्रति प्रेरित करती है। अच्छी सोच पाठक में समाज के लिए उनकी जवाब देही तय करने की प्रेरणा देती है। टिकारी में साहित्यिक गोष्ठी विगत 20 वर्षों से मो. अबरार करते आ रहे हैं। शायर अबरार टिकरावी ने कहा कि मेरे गुरु टिकारी के मशहूर शायर समर टिकरावी उर्फ कवि जी थे। जिनकी निगरानी में मैंने गजल, मुक्तक, कविता लिखना सीखा। साथ ही साथ सामाजिक कार्य में रुचि भी उन्हीं के पाठशाला की देन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...