बांका, अगस्त 6 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि सुईया थाना क्षेत्र के अबरखा गांव में दो दिन पूर्व हुए द्वारिका यादव की निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में उपजे तनाव को नियंत्रित करने और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने को लेकर सोमवार को सुईया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता बेलहर प्रक्षेत्र के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने की। यह बैठक पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर बुलाई गई थी। बैठक में दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। एसडीपीओ ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे क्षेत्र में शांति और भाईचारा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हत्या की इस घटना को लेकर दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस हर पहलू पर गंभीरता...