गढ़वा, अगस्त 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम काफी धीमा है। जिलेभर में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या दो लाख 38 हजार है। उनमें दो लाख उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्र में हैं जबकि 38 हजार शहरी क्षेत्र के हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र के अलावा प्रखंड मुख्यालय के उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। पहले चरण में कुल 78 हजार स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है। अब तक जिले भर में 15 हजार स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। जानकारी देते हुए विभाग के अधीक्षण अभियंता मो. असगर अली अंसारी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का मुख्य उद्देश्य वित्तीय स्थिरता और परिचालन दक्षता में सुधार करना है। उसके तहत बिजली के नुकसान को कम करने, बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसन...