मुंगेर, जुलाई 12 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीबीसीएस कोर्स के तहत डिग्री सेमेस्टर-1, शैक्षणिक सत्र- 2025-29 में नामांकन को लेकर शुक्रवार तक मुंगेर विश्वविद्यालय में 40377 छात्र- छात्राओं ने आवेदन किया है। आज आवेदन करने की अंतिम तिथि है। गौरतलब है कि मुंविवि ने डिग्री सेमेस्टर -1, शैक्षणिक सत्र- 2025-29 में नामांकन को लेकर छात्र छात्राओं को आवेदन करने का दोबारा मौका दिया है। जो 12 जुलाई को समाप्त हो जायेगा। जानकारी देते हुए मुंविवि के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश नामांकन के लिए आवेदन करने से वंचित रह गये हैं , वे 12 जुलाई शनिवार तक डिग्री सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसमें विद्यार्थियों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने ह...