मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक कंपार्टमेंटल के लिखित विषयों की परीक्षा के दो दिन बीत चुके हैं मगर अबतक 10 विद्यालय प्रैक्टिकल सामग्री तक नहीं ले गए हैं। इन 10 विद्यालयों के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा हुई ही नहीं है। 10 विद्यालयों की प्रैक्टिकल सामग्री अब भी शिक्षा भवन में पड़ी हुई है। इन स्कूल के हेडमास्टर से जवाब मांगा गया है। डीईओ ने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षा मुख्य विषयों की परीक्षा से पहले ले लेनी थी। इन स्कूलों के बारे में रिपोर्ट भेजी जा रही है कि इन स्कूल से एक भी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए, क्योंकि यहां प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं ली गई। इसकी वजह से अगर बच्चों का रिजल्ट पेडिंग होता है तो संबंधित स्कूल के हेडमास्टर जवाबदेह होंगे। इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के दूसर...