अररिया, जनवरी 17 -- अररिया, विधि संवाददाता। आगामी 21 जनवरी को होने वाले अगले दो वर्षों तक के जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के बाबत शुक्रवार 16 जनवरी को दिनभर अधिवक्ता संघ परिसर में हलचल बनी रही। विभिन्न पदों के लिए अधिवक्ताओं के बीच ऊहाफोह की स्थिति बनी रही। देर शाम 05 बजे तक अधिवक्ता गण पदों के लेकर एकदूसरे से बातचीत करते देखे गए। अंतत: कुल 09 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए एन आर कटाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए युवा अधिवक्ता सह चुनाव पदाधिकारी नीरज प्रसाद व प्रभारी चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष के 01 पद के लिए वरीय अधिवक्ता मो फैजुल हसन एन0 आर कटाया है। जबकि शुक्रवार को उपाध्यक्ष के 01 पद के लिए एक भी अधिवक्ता के द्वारा एन0 आर नहीं कटाया गया है। वही, महासचिव के 01 पद के लिए छंगुरी मंडल, शैलेंद्र कुमा...