मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। विधानसभा का बिगुल फिर बज चुका है। राजनीतिक पार्टियां चुनावी रंग में रंगने लगी हैं। निर्दलीय भी जोर-आजमाइश में जुट गये हैं। आधी-आबादी से लेकर महिला सशक्तीकरण तक की बातें होने लगी है। मगर, हकीकत यह भी है कि जिले में विधानसभा चुनाव में महिलाओं का प्रतिनिधित्व काफी कम रहा है। आजादी के बाद से अब तक हुए चुनाव में जिले में मात्र तीन महिलाओं को विस चुनाव में प्रतिनिधत्व का मौका मिला है। इसमें उषा सिन्हा (1985), वीणा देवी को दो बार (2010 और 2015) और बेबी कुमारी (2015) शामिल हैं। मुजफ्फरपुर जिले में कुल 11 विधानसभा सीटें मुजफ्फरपुर, कांटी, कुढ़नी, सकरा, पारू, साहेबगंज, मीनापुर, गायघाट, औराई, बरुराज और बोचहां हैं। वर्तमान में महागठबंधन के पास पांच और एनडीए के पास छह सीटें है। लेकिन, इनमें से किसी भ...