गढ़वा, मई 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत विभिन्न स्कूलों में नामांकित छात्रों की तुलना में उनका अपरा कार्ड बनाने की गति काफी धीमी है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार स्कूलों में कुल नामांकित बच्चों की संख्या तीन लाख 17 हजार है। उसके विरुद्ध महज एक लाख 76 हजार छात्रों का ही अपार कार्ड बन सका है। जिलांतर्गत कुल विभिन्न कोटि के कुल 1435 स्कूल हैं। उनमें 898 प्राथमिक विद्यालय हैं। उसके अलावा 411 मिडिल स्कूल और 126 हाईस्कूल हैं। अपार आईडी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शुरू की गई है। उसके तहत स्कूलों में अध्ययनरत सभी बच्चों का अपार आईडी बनाया जा रहा है। मालूम हो कि विभागीय निर्देश के आलोक में अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। यह छात्रों के लिए एक यूनिक आईडी नंबर है ...