सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- शिवहर। जिले में धान सहित खरीफ फसल की खेती का लक्ष्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। अब भी जिले में 2995.5 हेक्टेयर में धान सहित अन्य फसलों की खेती नहीं हो सकी है। जबकि, धान की रोपनी का अव्वल समय 31 जुलाई तक ही था। उधर, मानसून की स्थिति देखते हुए कृषि विभाग ने आकस्मिक फसल लगाने की योजना तैयार की है। इसबार मौसम की बेरूखी के कारण शुरू से ही खरीफ की खेती प्रभावित हुआ। मई से लेकर जुलाई तक आवश्यकता से काफी कम बारिश हुई। जिससे कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ। जिले में जुलाई माह में इस बार सबसे कम बारिश हुई है। जुलाई माह में आवश्यकता से करीब 72 फ़ीसदी कम बारिश हुई। किसानों ने इस महीने के शुरू में हुई बारिश और बाद में पंपसेट व मोटर चलाकर और अन्य वैकल्पिक साधनों से किसी प्रकार धान की रोपनी कर ली। वर्तमान में दो दिनों से जिले में हो...