भभुआ, जुलाई 11 -- गिरफ्तारी के लिए पुलिस व इलाज के लिए डॉक्टर के पास लगा रहा दौड़ (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तिवई गांव में पिछले माह मारपीट के दौरान 70 वर्षीय बुधी राम की आंख फोड़ने के आरोपित को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी। वह उनकी गिरफ्तारी के लिए कभी पुलिस के पास तो इलाज कराने के लिए अस्पताल की दौड़ लगा रहा है। एसपी हरिमोहन शुक्ला के आदेश पर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई। सदर अस्पताल से रेफर करने पर उसने वाराणसी के बीएचयू में कई दिनों तक इलाज कराकर वह लौटा है। वह फिर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाने का चक्कर लगाने लगा। उसका कहना है कि उसकी आंख तो वापस नहीं लौटेगी, पुलिस कम से कम आरोपितों को गिरफ्तार कर लेती, तो संतुष्टि मिलती। पूछने पर उसने बताया कि उसकी आंख खराब हो गई, पर रिपोर्ट सामान्य बताई जा रही है। जबकि...