गिरडीह, दिसम्बर 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। घूसखोरी के विरुद्ध बेंगाबाद में एसीबी टीम की कार्रवाई के बाद भी लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। बेंगाबाद प्रखंड के विभिन्न विभागों में पदस्थापित लोगों से रिश्वत लेते एसीबी टीम द्वारा अबतक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एक पूर्व एसआई, पुलिस इंस्पेक्टर के रीडर सहित प्रखंड के महुआर पंचायत में पदस्थापित एक रोजगार सेवक, बेंगाबाद अंचल में पदस्थापित एक राजस्व कर्मचारी को एसीबी की टीम ने गिरिडीह में उनके किराए के मकान से रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा था। इसके अलावा अंचल कार्यालय के उप निरीक्षक व उनके सहयोगी एवं बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एसीबी के हत्थे चढ़ चुके हैं। जबकि अंचल विभाग के एक पदाधि...