प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। डिजिटल अरेस्ट, साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रयागराज पुलिस प्रशासन अतिरिक्त चौकसी बरत रहा है। पहली बार माघ मेले के दौरान सभी 16 थानों में साइबर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। प्रत्येक पर दो-दो विशेषज्ञ पुलिस कर्मी होंगे। जो ऐसे मामलों के आने पर लोगों की शिकायत दर्ज करें, जरूरत पड़ने पर उन्हें सलाह दें और बड़ा मामला होने पर जिले के साइबर थाने से भी सहयोग लिया जाएगा। यह जानकारी पुलिस के नोडल अफसर माघ मेला नीरज पांडेय ने सोमवार को सलाहकार समिति की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि हम ऐसी तैयारी कर रहे हैं कि आम नागरिकों को यहां आने पर परेशानी न हो। पूरे मेले में संगम तट सबसे भरा रहता है। यही पर सर्वाधिक श्रद्धाल आते हैं। ऐसी दशा में पहले प्लान के तहत भीड़ बढ़ने पर लोगों को निकालने का प्रय...