वाराणसी, फरवरी 23 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली प्रधान शिव बारात में इस वर्ष पांच यूक्रेनी सहित आठ विदेशी बालाएं बाराती बनकर शामिल होंगी। इस वर्ष खास यह कि महाकुम्भ से भीड़ के पलट प्रवाह को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर बारात महाशिवरात्रि के अगले दिन 27 फरवरी को निकाली जाएगी। यह जानकारी शिव बारात समिति के संरक्षक मंडल के सदस्यों ने रविवार को लक्सा रोड स्थित मारवाड़ी समाज भवन में पत्रकारों को दी। प्रमुख उद्यमी आरके चौधरी, दीपक बजाज, गौरव अग्रवाल, संतोषी शुक्ला, दिलीप सिंह, महेश माहेश्वरी आदि ने बताया कि बाबा विश्वनाथ की बारात के विश्वव्यापी प्रचार प्रसार का परिणाम है कि आठ विदेशी बालाएं बाबा के गणरूप में बारात में शामिल होंगी। इनमें यूक्रेन की यूलिया, ऐलोना, आइरीना, ओलेना, नेटलिया, ओल्हाजुबैदा, जर्...