बहराइच, जून 16 -- बहराइच,संवाददाता। अबकी बार जिले के चार ब्लॉकों में मक्के की खरीद सरकारी क्रय केंद्रों पर की जाएगी। इसके लिए 10 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर किसान समर्थन मूल्य पर मक्के की उपज आसानी से बेच सकेंगे। हालाकि उपज बिक्री करने से पहले किसानों को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा, बिना पंजीयन उपज की खरीद नहीं हो सकेगी। कृषि विभाग के आंकड़े बताते हैं कि तीनों सीजनों में किसान मक्के की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। प्रदेश में मक्का उत्पादन में भी बहराइच अग्रणी है। ऐसे में वाजिब दाम मुहैया कराने को लेकर योगी सरकार की ओर से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 (रबी फसल) में इस वर्ष मक्का का समर्थन मूल्य 2,225 प्रति कुण्टल निर्धारित किया है। इसके लिए मक्का बाहुल्य उत्पादन मण्डी समिति बहराइच, नानपारा व रिसिया म...