लखीसराय, मई 6 -- लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में बसे रजौनाचौकी के कनुनिया टोला और मुसहरी टोला के लोग आज़ादी के 78 साल बाद भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। जिसको लेकर अब आंदोलन के मुड में आ चुके है। विधानसभा चुनाव से पहले ही लोगों ने सड़क की मांग को लेकर आदोलन शुरू कर दिया हैं। रोड नही तो वोट नही के नारे के साथ शहर में जूलूश निकाल कर प्रदर्शन कर डीएम को आवेदन देते हुए सडक जल्द से जल्द बनवाने की मांग किया। वर्षों से धूल-कीचड़ में पगडंडियों पर चलकर, बीमारों को खटिया पर लादकर मुख्य सड़क तक पहुंचाते-पहुंचाते अब इनका धैर्य टूट चुका है। और इस टूटे हुए धैर्य की गूंज सोमवार को समाहरणालय परिसर में सड़क नहीं तो वोट नहीं की आवाज गूंजती सुनाई दी। टोले की गलियों में चहल-पहल थी। महिलाएं अपने सिर पर पानी के घड़े की जगह इस बार हाथों में...