नई दिल्ली, मार्च 11 -- बीते करीब एक सप्ताह में तापमान थोड़ा बढ़ा है और गुलाबी सर्दी का दौर खत्म होता दिखा है। आमतौर पर होली के आसपास मौसम में बदलाव होता है और गर्मी थोड़ी बढ़ती ही है। लेकिन इस बार होली पर मौसम थोड़ा अलग रहेगा और कई राज्यों में बारिश वाली होली हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान में बताया गया है कि पश्चिमी ईरान से उठे पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है और इसके चलते 12 मार्च की रात से मौसम में परिवर्तन हो सकता है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 12 से 14 मार्च के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी तक हो सकती है। इसके चलते मौसम बदलेगा और होली के मौके पर हल्की सर्दी भी देखने को...