बलरामपुर, नवम्बर 4 -- बलरामपुर,संवाददाता। रबी सीजन में किसानों को खतौनी के हिसाब से खाद की बिक्री की जाएगी। इसको लेकर सर्कुलर जारी किया गया है। सभी सचिवों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। गड़बड़ी मिलने पर सीधे कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। प्रशासन ने यह कदम खरीफ सीजन में खाद को लेकर पैदा हुई चुनौतियों को देखते हुए उठाया है। हालाकि बारिश होने की वजह से गेहूं की बोआई पिछड़ गई है,बावजूद समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति कर दी गई है,ताकि जरूरत पर किसानों को खाद समय से मिल सके। जिले में बड़े पैमाने पर रबी सीजन में गेहूं की खेती की जाती है। जिसकी शुरुआत नवंबर माह से शुरू होती है। लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से खेतों में अभी धान की फसल ही खड़ी हुई है। कृषि वैज्ञानिक डॉ एमवी सिंह बताते हैं कि सरसों की बोआई पहले ही पिछड़ चुकी है।...