सीवान, नवम्बर 13 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में हुए मतदान के बाद अब इसकी मतगणना की बारी आ गई है। निर्धारित तिथि के अनुसार 14 नवम्बर को मतगणना होनी है। अब इसमें महज दो दिन शेष रह गए हैं। इस बीच क्षेत्र में चुनाव परिणाम तथा राज्य में भावी सरकार के गठन को लेकर मंथन चल रहा है। हालांकि, मतदान के बाद से ही प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने - अपने मतों की बूथवार गणना में जुटे हुए हैं। सभी अपने - अपने नजरिए से मिले हुए वोटों का आकलन कर रहे हैं। इसमें जितनी मुंह उतनी बात वाली स्थिति देखने को मिल रही है। सभी अपने - अपने पक्ष के प्रत्याशी के जीत के संभावित आंकड़े की जोड़गांठ करने में लगे हैं। दूसरे चरण में हुए बंपर मतदान के बाद विभिन्न समाचार चैनलों एवं सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक्जिट पोल को देखकर जहां एनडीए ...