प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। सराय अकिल के रहने वाले राजेश कुमार अग्रहरि अपने दस दोस्तों के साथ कई वर्षों से ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक का करने का संकल्प पूरा करने के लिए जा रहे हैं। इस बार सभी दोस्त महाकाल की नगरी उज्जैन में बाबा को जल चढ़ाने के लिए प्रयागराज से रवाना हुए हैं। रविवार को इन दोस्तों ने सबसे पहले दशाश्वमेध घाट पर स्नान किया, फिर पूजा कर जय श्री महाकाल का उद्घोष करते हुए रवाना हो गए। राम बिहारी अग्रवाल बताते हैं कि पिछले पंद्रह वर्षों से वे सब दोस्त काशी विश्वनाथ, सोमनाथ, भीमाशंकर, बाबा बैजनाथ धाम, रामेश्वरम व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जा चुके हैं। हमारा प्रयास रहता है कि सावन के पहले सोमवार को भगवान का जलाभिषेक किया जाए और आज तक इसमें कभी बाधा नहीं आई। इस सावन भी पहले सोमवार को महाकाल के दरबार में जल चढ़ाने का संकल्प लिया ह...