चतरा, जुलाई 31 -- इटखोरी प्रतिनिधि अफ्रीका से वतन लौटे चोरकारी गांव के स्वर्गीय सुरेश सिंह के पुत्र पुरषोत्तम सिंह अपनी माता के साथ निर्माणाधीन संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुचे। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन मन्दिर को देखकर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इस आलौकित व सुंदर मन्दिर की भव्यता देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। इस मौके पर उन्होंने अपनी माता जी के हाथों संकट मोचन सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य देवकुमार बाबू, पूर्व शिक्षक श्यामसुंदर सिंह, रामलखन चंद्रवंशी, जनार्दन सिंह, देवकुमार पांडेय, गोपाल सिंह, पिन्टु समेत सदस्यों के साथ पौधारोपण भी किया। इस मौके पर देवकुमार बाबू ने कहा कि विदेश में रहने पर भी, स्वदेश के संस्कार (अपने देश की संस्कृति और परंपराओं) को नहीं भूलना चाहिए यह सभी गुण पुरषोत्तम कुमार में है। यह महत्वपूर्ण है कि अपनी जड़ों से जुड़े रहें ...