नई दिल्ली, फरवरी 25 -- इबोला और जीका जैसे जानलेवा वायरस के बाद अफ्रीका में इन दिनों एक और वायरस का आतंक फैलता दिख रहा है। सेंट्रल अफ्रीका के कॉन्गो में इस वायरस ने कुछ ही दिनों में 50 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। सोमवार को स्थानीय डॉक्टरों और विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने इस नई तबाही के बारे में चौंकाने वाले तथ्य पेश किए हैं। डॉक्टरों ने बताया है कि अधिकतर मामलों में लोग लक्षण दिखने के बाद सिर्फ 48 घंटे में दम तोड़ दे रहे हैं और यह स्थिति चिंताजनक है। कॉन्गो में सबसे पहले 21 जनवरी को इस वायरस का पता चला था जिसके बाद अब तक 419 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। 9 फरवरी को बोमेटे शहर में रहस्यमयी मौतों की संख्या बढ़ने के बाद सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। WHO के अफ्रीका कार्यालय के मुताबिक बोलोको शहर में पहला मामला तब सामने आया जब...