गिरडीह, अक्टूबर 31 -- बगोदर। झारखंड के 48 प्रवासी मजदूर अफ्रीका के ट्यूनेशिया में फंसे हुए हैं। वहां फंसे मजदूरों में गिरिडीह, बोकारो एवं हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों के मजदूर शामिल हैं। काम के एवज में उन्हें कंपनी के द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मजदूरी मांगने पर जेल में डालने की धमकी दी जा रही है। मजदूरी नहीं मिलने से मजदूरों के समक्ष खाने को लाले पड़ गए हैं। इसके अलावा मजदूरों से 8 घंटे के जगह 12 घंटे काम कराए जा रहे हैं। वहां फंसे मजदूरों ने वीडियो शेयर कर वहां फंसे होने की बात को साझा करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से सहयोग की अपील की है। बकाया मजदूरी का भुगतान के साथ वतन वापसी में सहयोग की अपील की गई है। इधर इस मामले को बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि वहां फंसे मजदूरों की सकु...