नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टी20 टीम में हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल की वापसी हुई है। गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस कारण वह गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट और मौजूदा वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए। हालांकि गिल की उपलब्धता बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से अंतिम क्लीयरेंस मिलने के बाद कंफर्म होगी। वहीं हार्दिक पांड्या दो महीने की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज नौ दिसंबर से कटक में शुरू होगी। इसके लिए टीम का चयन करने के लिए बुधवार को चयन समिति की बैठक हुई। सूर्यकुमार यादव भारत के नियमित टी20 कप्तान...