आगरा, नवम्बर 20 -- आगरा के दयालबाग निवासी एक परिवार डौआला कैमरून (अफ्रीका) में फंस गया है। पति-पत्नी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके भारत सरकार से मदद मांगी है। युवक पर कंपनी ने गबन का आरोप लगाया है और परिवार के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं। युवक ने वीडियो में परिवार के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। मामला विदेश मंत्रालय के संज्ञान में है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि धीरज जैन के खिलाफ वहां मुकदमा चल रहा है। उसे सजा भी हो सकती है। सोशल मीडिया पर धीरज जैन और उनकी पत्नी सुप्रिया जैन का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में धीरज जैन बोल रहे हैं कि हमारा यह वीडियो मदद के लिए गुहार है। मेरा नाम धीरज जैन और पत्नी का नाम सुप्रिया जैन है। डेढ़ साल की बेटी है रागवी। हम यहां डौआला कैमरून (अफ्रीका) से बोल रहे हैं। भारत में दयालबाग, आगरा के निवासी ह...