नई दिल्ली, मई 16 -- टेक ब्रैंड Amazfit ने अपनी लोकप्रिय BIP सीरीज में एक नया स्मार्टवॉच लॉन्च किया है, जिसे Amazfit BIP 6 नाम दिया गया है। यह डिवाइस 16 मई 2025 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। ग्लोबल स्मार्ट वियरेबल ब्रैंड Amazfit दुनियाभर के एथलीट्स के बीच बेहद पसंद किया जाता है। इस बार ब्रैंड भारतीय यूजर्स के लिए एक ऐसी वॉच लेकर आया है जो ना केवल स्टाइलिश है, बल्कि टेक के मामले में भी कई बड़े ब्रैंड्स को टक्कर देती है। Amazfit BIP 6 की सबसे बड़ी खासियत इसका 1.97 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 2000nits की ब्राइटनेस के साथ आता है। यह इस प्राइस सेगमेंट की पहली और इकलौती स्मार्टवॉच है जो इतनी ज्यादा ब्राइटनेस ऑफर करती है। भारतीय मौसम और खासकर तेज धूप में जब स्मार्टवॉच की स्क्रीन देखना मुश्किल हो जात...