गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को रिश्तों को कलंकित कर देने वाली घटना सामने आई। एक युवक ने अपनी सगी बहन की प्रेम संबंधों से नाराज होकर नहर में डुबोकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि "मैंने अपनी बहन को मार दिया।" सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, कैंपियरगंज क्षेत्र के भौराबारी गांव निवासी आदित्य यादव ने सोमवार सुबह अपनी 19 वर्षीय बहन नित्या यादव की हत्या कर दी। नित्या इंटर की छात्रा थी और गांव के ही एक युवक से उसके प्रेम संबंध थे। परिजनों का कहना है कि आदित्य इस रिश्ते से बेहद नाराज था और कई बार उसने बहन को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उस...