नई दिल्ली, अगस्त 24 -- तेलंगाना के मेदीपल्ली में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 27 साल के युवक ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को मार डाला और इसके बाद शव के टुकड़े करके नदी में फेंक आया। जानकारी के मुताबिक 21 साल की स्वाति उर्फ ज्योति अपने पति महेंद्र रेड्डी के साथ मेदिपल्ली के बोदुप्पल इलाके में रहती थी। आरोपी ड्राइविंग का काम करता था। शनिवार को शाम करीब 4 बजे दोनों में झगड़ा हुआ और उसने पत्नी का गला दबा दिया। हत्या की बात छिपाने के लिए आरोपी ने हेग्जा ब्लेड का इस्तेमाल करके शव के टुकड़े कर डाले। इसके बाद सिर, हाथ और पैर मूसी नदी में फेंक आया। बाकी का शव उसने अपने कमरे में ही एक बक्से में छिपा दिया। पुलिस ने उसके कमरे से शव के कुछ टुकड़े बरामद कर लिए हैं। वहीं बाकी की तलाश नदी में चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने हत्या की बात अप...