प्रतापगढ़, सितम्बर 26 -- यूपी के प्रतापगढ़ में एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पत्नी अपने पति के लव अफेयर का विरोध कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए-दिन विवाद होता रहता था। पति ने झगड़ों से परेशान होकर पत्नी की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। खुद पति ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद एसपी दीपक भूकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले में जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ का 40 वर्षीय श्रवण कुमार ऑर्केस्ट्रा में काम करता है। मृतक सुनीता और श्रवण की 18 साल पहले शादी हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। घर में श्रवण के माता-पिता भी हैं। गुरुवार की रात 3 बजे श्रवण कुमार ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। हत्या के बाद आरोपी घर वालों के पास गय...