रांची, जून 30 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी पुलिस ने लांदुप पंचायत अंतर्गत काड़ेतुबिद गांव के ग्राम प्रधान सह भाजपा नेता बलराम मुंडा हत्याकांड का दूसरे दिन खुलासा कर लिया। इस हत्याकांड में शामिल 10 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि रविवार को ही पुलिस ने अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोलियां, मोबाइल फोन, चाकू, बाइक और मृतक का मोबाइल बरामद किया है। खूंटी एसपी मनीष टोप्पो ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि ग्राम प्रधान की हत्या अफीम लूटने के उद्देश्य से की गई थी। मुख्य आरोपी बुधराम हस्सा उर्फ मास्टर को सूचना मिली थी कि बलराम मुंडा ने अपने घर में अफीम छिपाकर रखी है। इसी लालच में उसने अपने अन्य नौ साथियों के साथ मिलकर लूट और हत्या की साजिश रची। ग्राम प्रधान हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसडीप...