बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। हरियाणा की यमुनानगर स्पेशल क्राइम ब्रांच टीम ने गुरुवार को अफीम तस्करी नेटवर्क के तार बिसौली क्षेत्र से जुड़े होने की सूचना पर स्थानीय कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की। पुलिस ने गांव लधेड़ा और मोहम्मदपुर मई में दबिश दी, हालांकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गए। हरियाणा स्पेशल क्राइम ब्रांच टीम एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर बिसौली पहुंची। टीम ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से गांव लधेड़ा और मोहम्मदपुर मई में कई स्थानों पर तलाशी ली। बताया गया कि यमुनानगर जिले के उघैती थाना क्षेत्र में सराय बघोली निवासी मोहम्मद आरिफ को अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पूछतांछ के दौरान आरिफ ने बिसौली क्षेत्र में चल रहे नेटवर्क से जुड़े लोगों के नाम बताए थे, जिनकी तलाश में हरियाणा पुलिस यहां ...