बदायूं, दिसम्बर 17 -- बिसौली। पंजाब के होशियारपुर जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस के सहयोग से गांव भानपुर में मादक पदार्थों की तस्करी के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश और तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, इस अभियान में कोई नया आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका। लगभग एक सप्ताह पहले क्राइम ब्रांच ने गांव भानपुर के रहने वाले सुनील पुत्र महावीर को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। उसके पास से करीब 30 लाख रुपये मूल्य की तीन किलो अफीम बरामद की गई थी। सुनील की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके सहयोगियों और अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए लगातार छापेमारी और जांच अभियान जारी रखा। मंगलवार की सुबह एसआई नवजोत सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी सहित कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। टीम ने तस्कर से संबंधित संपत...