हजारीबाग, अप्रैल 25 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि कोर्रा थाना क्षेत्र से अफीम के कारोबार में संलिप्त एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चौपारण के दैहर निवासी विभूति भूषण पिता बालेश्वर राम दांगी और गिद्धौर निवासी रंजन कुमार पिता कृष्णा दांगी के रूप में हुई है। पुलिस में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया है कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नवडीहा सिन्दुर स्थित विभूति भूषण के मकान में कुछ व्यक्ति अफीम की खरीद बिक्री का व्यापार कर रहें है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में अफीम की खरीद बिक्री का व्यापार कर रहे दो व्यक्तियों को छापेमारी...