सराईकेला, अक्टूबर 14 -- सरायकेला। जिला पुलिस द्वारा अफीम की अवैध खेती की रोखथाम को प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। इसके तहत वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को कुचाई थाना अंतर्गत सेरेंगदा, खरसावां थाना अन्तर्गत रामपुर, ईचागढ़ थाना अन्तर्गत कुटाम, दलभंगा ओपी अंतर्गत दलभंगा बाजार में ग्रामसभा कर लोगों को अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...