आरा, फरवरी 17 -- -खेसरहियां में की गई थी खेती, रिपोर्ट नहीं मिलने से अज्ञात पर केस कोईलवर, एक संवाददाता। भोजपुर के गीधा थाना क्षेत्र के खेसरहियां गांव के छोटे-छोटे भाग पर अफीम की खेती की जानकारी मिलने पर जहां प्रशासन ने फसल को नष्ट किया है, तो वहीं इस मामले में पुलिस ने कई अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर तब की, जब खेसरहियां गांव में पुलिस को अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिली। एक सप्ताह पूर्व मिली सूचना पर गीधा थानाध्यक्ष उमुश सलमा ने मामले की तहकीकात की। स्थानीय पुलिस ने इस बाबत नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड को इसकी जानकारी दी। बोर्ड के सदस्यों ने खेत में लगी अफीम की फसल की पुष्टि कर दी। अफीम की फसल की पुष्टि होने के बाद छोटे-छोटे भाग पर बुआई की गई फसल को प्रशासन ने नष्ट कराया। इधर, एसडीपीओ...