रांची, जनवरी 21 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। देश को 2029 तक नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ केंद्र सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में झारखंड के तीन जिलों रांची, खूंटी व चतरा को नारकोटिक्स के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील मानते हुए दिशा निर्देश दिए गए। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने तीनों जिलों के डीसी व एसपी को अफीम की खेती रोकने व पूर्व के दिशा निर्देशों के अनुपालन का आदेश दिया है। बुधवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में एससीबी के कोलकाता प्रक्षेत्र के डीजी, राज्य में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के प्रमुख भी शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के 73 जिलों समेत झारखंड ...