आदित्यपुर, अक्टूबर 14 -- चांडिल, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि अफीम की अवैध खेती न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह समाज, परिवार और युवाओं के भविष्य के लिए अत्यंत घातक है। किसानों अफीम जैसी अवैध खेती छोड़कर खरीफ-रबी फसल, बागवानी एवं फल-सब्जी की वैकल्पिक खेती को अपनाएं। उपायुक्त सोमवार को चांडिल प्रखंड के हेसाकोचा पंचायत सचिवालय में आयोजित जन संवाद में बोल रहे थे। अफीम खेती की रोकथाम को चलाये जा रहे प्री कल्टीवेशन ड्राइव के तहत संवाद में किसानों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण एवं योजनागत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। कहा, कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी इस बात का प्रतीक है कि पंचायत स्तर पर जागरूकता बढ़ रही है। इस दौरान मौजूद पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने अफीम की अवै...